Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 14 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 163 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 14 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 163 लोगों की मौत

0
599

बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. गुरुवार की तुलना में रविवार को कोरोना के नए मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई.

कल जहां दैनिक मामले 15 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए थे. वहीं आज दैनिक मामले 14 हजार से कुछ ज्यादा दर्ज हुए लेकिन कल कोरोना की वजह से 151 लोगों की मौत भी दर्ज की गई थी.

वहीं आज मृतकों की संख्या में वृद्धि दर्ज हुई है. Corona Update News India

दैनिक मामलों में जारी गिरावट का सिलसिला Corona Update News India

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 14,545 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 163 लोगों की मौत दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,25,428 हो गई है.

बीते 24 घंटों में 163 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई है.

नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Corona Update News India

बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख के नीचे पहुंच गई है.

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इन दिनों से सिर्फ 1 लाख 88 हजार 688 मरीजों का इलाज चल रहा है. Corona Update News India

इस बीच एक अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि गुरुवार को 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद देश में अबतक 1 करोड़ 2 लाख 83 हजार 708 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में थम गया कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक कम होता जा रहा है. नए मामलों में कमी के बीच दैनिक मृत्यु में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. Corona Update News India

पिछले 24 घंटों में, कोरोना वायरस के 471 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

राज्य में अब तक कोरोना के कारण 4372 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में राज्य में 5439 सक्रिय मामले हैं. अब तक कुल 2,47,950 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

आज राज्य में कुल 727 मरीज ठीक हुए. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 52 मरीज हैं जबकि 5439 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 96.17 प्रतिशत है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/popular-builders-news-4/