Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 123 की मौत

भारत में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 123 की मौत

0
727

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जा रही है. Corona Update News India

बीते कुछ दिनों से नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है.

भारत में कोरोना खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया है. इस बीच बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.

कल के मुकाबले आज नए मामलों में एक हजार की कमी दर्ज की गई है.

कोरोना के दैनिक मामलों में उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,666 नए मामले सामने आए हैं. Corona Update News India

इसके साथ ही अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,01,193 हो गई है. वहीं इस दौरान 123 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है.

इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,847 हो गई है.

नए मामलों में तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Corona Update News India

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है. बीते 24 घंटों में 14,301 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,73,740 एक्टिव केस हैं. Corona Update News India

यानी सिर्फ इतने लोगों का इलाज चल रहा है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों और दैनिक मृतकों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. Corona Update News India

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 353 मामले सामने आए जबकि इस दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई.

इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2,60,220 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 462 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए.

इसके साथ ही कोरोना पर विजय पाने वाले लोगों की कुल संख्या 2,51,862 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/owaisi-visits-gujarat/