Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में अस्ताचल की ओर कोरोना, 24 घंटों में 11 हजार नए मामले, 94 लोगों की मौत

भारत में अस्ताचल की ओर कोरोना, 24 घंटों में 11 हजार नए मामले, 94 लोगों की मौत

0
535

भारत में जहां एक तरफ कोविडशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद राहत की सांस ली जा रही है. Corona Update News India

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में बीते 24 घंटे में 11 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं इस दौरान सिर्फ 94 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज की गई. Corona Update News India

कोरोना के दैनिक मामले में दर्ज की जा रही गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 11,067 कोरोना के नए मामले दर्ज किए. जबकि इस दौरान 94 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 8 लाख 58 हजार के पार पहुंच गई. Corona Update News India

वहीं आज 94 नई मौत के बाद देश में कोरोना की वजर से मृतकों की संख्या बढ़कर 1लाख 55 हजार 252 हो गई है.

नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Corona Update News India

लेकिन राहत की बात यह सामने आई है कि बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद देश में 1 करोड़ पांच लाख 61 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. Corona Update News India

बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 41 हजार हो गई है.

यानी सिर्फ इतने लोगों का इन दिनों इलाज चल रहा है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Corona Update News India

गुजरात में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 234 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं 353 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 2,57,473 हो गई है. Corona Update News India

राज्य की रिकरी रेट बढ़कर 97.56 प्रतिशत हो गई है. Corona Update News India

बीते दिन अमरेली, अरावली, भरूच, बोटाद, डांग, देवभूमि द्वारका, पाटन, पोरबंदर और तापी जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-will-announce-candidates/