Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट, 10 हजार से कम दर्ज हुए नए मामले

कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट, 10 हजार से कम दर्ज हुए नए मामले

0
750

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों से देश में जारी टीकाकरण अभियान के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. Corona Update News India

बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों से भले ही राहत की सांस ली जा रही है. लेकिन देश में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है.

बीते 24 घंटों में 9 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज Corona Update News India

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 9, 309 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 87 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 8 लाख 80 हजार के पार पहुंच गई है. Corona Update News India

वहीं 87 नई मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हजार 447 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या में जारी गिरावट Corona Update News India

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

इन दिनों देश में एक्टिव मामलों की संख्य़ा घटकर 1 लाख 35 हजार रह गई है. यानी सिर्फ इतने लोगों का इलाज चल रहा है.

वहीं देश भर में 1 करोड़ पांच लाख 89 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Corona Update News India

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन राज्य में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी गई. Corona Update News India

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 285 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई. इनमें से दोनों मौतें अहमदाबद में हुई हैं.

राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4399 तक पहुंच गया है. वर्तमान में राज्य में 1781 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1751 लोगों की हालत स्थिर है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-banerjee-amit-shah-counterattack/