Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाले, लंबे अरसे बाद दर्ज हुए 16 हजार से ज्यादा नए मामले

कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाले, लंबे अरसे बाद दर्ज हुए 16 हजार से ज्यादा नए मामले

0
762

बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण1 मार्च से शुरू होगा.

जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के साथ ही साथ 45 साल से अधिक उम्र के लोग जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा. Corona Update News India

इतना ही नहीं तीसरे चरण में लोग पैसा देकर भी कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. लेकिन इस बीच कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाल दर्ज होने की वजह से लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

16 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज Corona Update News India

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 138 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार के पार पहुंच गई.

वहीं आज दर्ज होने वाली 138 नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर एक लाख 56 हजार 705 हो गई. Corona Update News India

एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि

बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 51 हजार हो गई है.

लेकिन राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में 12 हजार के करीब कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Corona Update News India

जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ सात लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Corona Update News India

गुजरात में इस समय चुनावी मौसम चल रहा है. इस चुनावी मौसम में गुजरात में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 380 नए मामले सामने आए.

अब तक कुल 2,68,380 मामले दर्ज किए गए हैं. आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक मौत के साथ गुजरात में कुल मौत का आंकड़ा 4407 पहुंच गया है.

राज्य में अब तक 261871 लोगों ने कोरोना को हराया है. पिछले 24 घंटे में 296 लोगों ने कोरोना को मात दी. Corona Update News India

राज्य में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-seized-178-candidate-deposits/