Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सात दिन बाद कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, 16 हजार से कम दर्ज हुए नए केस

सात दिन बाद कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, 16 हजार से कम दर्ज हुए नए केस

0
304

बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बीच आज से टीकाकरण के दूसरे चरण का आगाज हो चुका. Corona Update News India

आज से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण का दूसरे चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र के साथ ही साथ 45 साल से अधिक उम्र के लोग जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा.

इतना ही नहीं तीसरे चरण में लोग पैसा देकर भी कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दैनिक मामले में आज गिरवाट दर्ज की गई है.

एक सप्ताह बाद दैनिक मामलों में गिरावट Corona Update News India

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 16 हजार से थोड़ा कम नए मामले दर्ज हुए हैं. ऐसा एक सप्ताह के बाद हुआ है.

देश में पिछले कई दिनों से दैनिक मामले की संख्या 16 हजार के पार दर्ज की जा रही थी. बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,510 नए मामले दर्ज किए गए. Corona Update News India

वहीं इस दौरान 106 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

बीते दिन 11 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 96 हजार के पार पहुंच गई. Corona Update News India

वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 106 नई मौतों के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1 लाख 68 हजार 627 हो गई है.

बीते 24 घंटों में 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं जिसके बाद देश में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 7 लाख 86 हजार के पार पहुंच गई.

बीते एक सप्ताह से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि और नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में कमी की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है.

इन दिनों देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 68 हजार के ऊपर है. यानी सिर्फ इतने लोगों का इन दिनों इलाज चल रहा है. Corona Update News India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lpg-gas-cylinder-price-rise/