Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 16 हजार से ज्यादा नए मामले

कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 16 हजार से ज्यादा नए मामले

0
585

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है. इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के साथ ही साथ 45 साल से अधिक उम्र के लोग जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा. Corona Update News India

इतना ही नहीं तीसरे चरण में लोग पैसा देकर भी कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. आम लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन में हिस्सा ले रहे हैं.

बावजूद कोरोना के दैनिक मामलों में कोई खास कमी दर्ज नहीं की जा रही.

फिर दर्ज हुए 17 हजार के करीब नए मामले Corona Update News India

अभी कल देश में एक माह के बाद 17 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज हुए थे. आज दर्ज होने वाले नए मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. Corona Update News India

लेकिन इतनी नहीं की राहत की सांस ली जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 17 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं इस दौरान 113 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. कल जहां देश में मृतकों की संख्या 100 के नीचे थी वहीं आज 100 के पार पहुंच गई है.

1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में हुए कामयाब

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार के पार पहुंच गई. Corona Update News India

बीते एक दिन दर्ज होने वाली 113 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 57 हजार 548 हो गई है.

लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि बीत 24 घंटों में 14 हजार के करीब लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद देश में सिर्फ कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गई है.

बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 76 हजार के पार पहुंच गई है.

यानी इन दिनों सिर्फ इतने लोगों का इलाज चल रहा है. नए मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद देश में रिकवरी रेट 97.01 प्रतिशत पर पहुंच गई है. Corona Update News India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-bjp-ex-councilor-liquor-party-video/