Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के दैनिक मामलों में फिर वृद्धि, बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस के साथ 3207 की मौत

कोरोना के दैनिक मामलों में फिर वृद्धि, बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस के साथ 3207 की मौत

0
741

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में जारी भारी गिरावट के बाद 1 जून से अनलॉक की शुरुआत हो गई है. लेकिन अनलॉक के पहले ही दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है. छूट मिलने पर लोग लापरवाही करते नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं कई बाजारों में भीड़ नजर आने लगी थी और लोग कोरोना नियमों की अनदेखी कर रहे थे. नतीजा यह निकला कि दैनिक मामलों में उछाल दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.32 लाख नए मामले दर्ज हुए थे. कल यह आंकड़ा 1.27 लाख था. इतना ही नहीं आज फिर मौत की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. corona update news india

दैनिक मामलों में मामूली वृद्धि corona update news india

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 788 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3,207 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 83 लाख 7 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 35 हजार 102 हो गई है. corona update news india

एक्टिव मामलों की संख्या 18 लाख के करीब corona update news india

देश में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 17,93,645 हो गई है. गौरतलब है कि कुछ माह पहले एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख के नीचे पहुंच गई थी जो दूसरी लहर के बाद अब बढ़कर 18 लाख के करीब पहुंच गई है. देश में बीते 24 घंटों में 2 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़कर 2,61,79,085 हो गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति corona update news india

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. दैनिक मामलों में जारी गिरावट के बाद ऐसा लगने लगा है कि गुजरात कोरोना की दूसरी लहर से निकल चुका है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1561 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 22 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई. जबकि इस दौरान 4869 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. corona update news india

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/class-12-cbse-exam-canceled/