- बीते 24 घंटों में भारत में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज
- बीते 24 घंटों में भारत में 1290 लोगों की मौत
- देश में संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार
- भारत में सबसे ज्यादा नए मामले हो रहे हैं दर्ज
देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.
भारत में कोरोना के बढ़ते आंतक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 11 दिनों में 10 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या आधा करोड़ के पार पहुंच गई है.
बीते 24 घंटों में भारत में 1290 लोगों की मौत
कल के मुकाबले आज एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. कल जहां 84 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए थे और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई थी.
वहीं आज एक बार फिर से 90 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए इतना ही नहीं आज भारत में सबसे ज्यादा 1290 लोगों की मौत दर्ज की गई जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है.
देश में संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज 90 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज होने के बाद देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख 20 हजार हो गई है.
वहीं इस वायरस की वजह से अबतक 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है. दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है.
वहीं इस वायरस को 39 लाख 42 हजार लोग मात देने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें: सांसदों की सैलरी से होगी 30% की कटौती, लोकसभा में पास हुआ बिल
गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर
गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. प्रदेश में नए मामलों के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
गुजरात में बीते 24 घंटे में 1349 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,345 पहुंच गई है. राज्य में पिछले 14 दिनों से लगातार 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 78,182 कोरोना टेस्ट किए गए. महामारी के बाद से राज्य में अब तक कोरोना के 34 लाख टेस्ट हो चुके हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/narendra-modi-birthday-special/