- देश में बढ़ते कोरोना आंतक के बीच राहत की खबर
- नए मामलों की संख्या में स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या में वृद्धि
- लगातार 6 वें दिन स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या ज्यादा
- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार
देश में बढ़ते कोरोना आंतक के बीच राहत की खबर बीते कुछ दिनों से सामने आ रही है. भारत में पिछले 6 दिनों से नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा दर्ज की जा रही है.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल नए मामले 86 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए. वहीं दूसरी तरफ इस दौरान 87 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.
जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है.
87 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 86,508 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 1129 लोगों की जान चली गई है.
लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये सामने आ रही है कि नए मामलों की संख्या के मुकाबले स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा है.
देश में बीते 24 घंटों में 87,374 कोरोना मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें: सूरत में ओएनजीसी के संयंत्र में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल विभाग की गाड़ियां
22 वें दिन भी एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत
लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार 22वें दिन भी हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.जिसके बाद देश में अबतक कोरोना की वजह से 91,149 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.
वहीं आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार हो गई है. स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में होने वाली वृद्धि की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 66 हजार हो गई.
वहीं अबतक कुल 46 लाख 74 हजार लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजरात में नए मामलों की संख्या में आई कमी
गुजरात में कोरोना के 1372 मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,27,541 तक पहुंच गई है.
वहीं आज प्रदेश में 15 और लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई जिसके बाद गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3370 तक पहुंच गया है.
गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार के करीब है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में गुजरात 16,470 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 86 वेंटिलेटर पर हैं.
वहीं अब तक 1,07,701 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1289 मरीज ठीक हुए. कुल सक्रिय मामलों में से 16,384 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-indians-news/