Gujarat Exclusive > देश-विदेश > स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन,फारुख अब्दुल्ला ने भी ली पहली खुराक

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन,फारुख अब्दुल्ला ने भी ली पहली खुराक

0
382

Corona Vaccination: कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो चुका है. ऐसे में अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने टीका लगवाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. वहीं मंगलवार को भी कई नेताओं ने कोरोना टीकाकरण में हिस्सा लिया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल रहे. Corona Vaccination

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत के एक दिन बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने रामपुर स्थित के डी डालमिया आई हॉस्पिटल में टीका लगवाया. उन्हें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोविशील्ड टीका लगाया गया. Corona Vaccination

 

यह भी पढ़ें: आनंद शर्मा को अधीर रंजन चौधरी का जवाब- ‘प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना बंद करें’

इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा उनकी पत्नी ने भी ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली. वहीं NC प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के SKIMS में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली.  Corona Vaccination

अदर पूनावाला की पत्नी भी लगवाया टीका

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नताशा पूनावाला ने भी मंगलवार को वैक्सीन लगवाई है. नताशा सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला की पत्नी हैं. उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि वैक्सीन लगाकर गर्व महसूस हो रहा है. Corona Vaccination

एक करोड़ 47 लाख लोगों को लगा टीका

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी. Corona Vaccination

देश में अब तक एक करोड़ 47 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. मंत्रालय ने कहा है कि 60 से अधिक उम्र के 1.28 लाख लाभार्थियों और 45 वर्ष से अधिक आयु के 18,850 लाभार्थियों ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली डोज प्राप्त की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पहले दिन प्रधानमंत्री ने टीका लगवाकर सामान्य आबादी के बीच टीका को लेकर झिझक समाप्त करने का संदेश दिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन 25 लाख लोगों ने पहले दिन कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है, उनमें से 24.5 लाख आबादी में दो प्राथमिकता समूहों में से हैं और बाकी स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें