Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वैक्सीनेशन से पहले UP में बड़ी लापरवाही, मृत और रिटायर लोगों का नाम शामिल

कोरोना वैक्सीनेशन से पहले UP में बड़ी लापरवाही, मृत और रिटायर लोगों का नाम शामिल

0
626

देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शनिवार 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. कल वैक्सीन की 56.5 लाख खुराक दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ पहुच चुकी है. Corona Vaccination UP Negligence

अलग-अलग राज्यों में पहुंचने वाली वैक्सीन का स्वागत किया गया लेकिन वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

यूपी में हेल्थ वर्कर्स लिस्ट में मृत नर्स और रिटायर्ड डॉक्टरों के भी नाम

वैक्सीनेशन के पहले चरण में 3 करोड़ डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मियों का टीकाकरण होगा. Corona Vaccination UP Negligence

इस बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या से जानकारी सामने आ रही है कि पहले चरण में जिन हेल्थ वर्कस के नामों को लिस्ट में शामिल किया गया है या तो वह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं या फिर रिटायर हो चुके हैं.

इतना ही नहीं बनी लिस्ट में कोंट्रक्ट वाले डॉक्टर और नर्स जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है ऐसे लोगों के नामों को भी शामिल किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच का आदेश Corona Vaccination UP Negligence

उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के पहले चरण को लेकर बनी लिस्ट में सामने आई इस बड़ी गड़बड़ी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने जांच के आदेश दिया है. Corona Vaccination UP Negligence

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बड़ी लापरवाही में जिस किसी को शामिल पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देश में जहां एक तरफ कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद राहत की सांस ली जा रही है. Corona Vaccination UP Negligence

वहीं दूसरी तरफ भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. देश में वैक्सीन लगाने का काम शनिवार 16 जनवरी से शुरू होगा.

इस बीच पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली खेप अलग-अलग राज्यों में पहुंच चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-burn-agricultural-laws/