अहमदाबाद: गुजरात सहित पूरे देश में आज से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा अभियान शुरू किया.
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की उपस्थिति में कोरोना टीकाकरण भी शुरू किया गया. Corona Vaccine CM Rupani
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर मोदी ने सबसे पहले टीका लगवाया.
सीएम रूपाणी की मौजूदगी में वैक्सीनेशन का आगाज Corona Vaccine CM Rupani
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में CM रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि की उपस्थिति में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया.
इस मौके पर सीएम रूपाणी ने टीकाकरण में हिस्सा लेने वाले लोगों का बैच लगाकर सम्मानित किया. Corona Vaccine CM Rupani
सिविल अस्पताल पहुंचे सीएम रूपाणी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह में आने की जरूरत नहीं यह बिल्कुल सुरक्षित है और तमाम लोगों को टीका दिया जाएगा.
वैक्सीन पर स्वास्थकर्मियों का पहला हक Corona Vaccine CM Rupani
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना संकटकाल में खुद की जिंदगी को जोखिम में डालकर कोरोना ग्रस्त रोगियों की सेवा करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर कोरोना वैक्सीन का पहला हक है जो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. Corona Vaccine CM Rupani
भारत सरकार ने टीकाकरण की प्रक्रिया के पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देकर उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है.
उल्लेखनीय है कि गुजरात में टीकाकरण के लिए 40 हजार बूथ बनाए गए हैं. सिविल हॉस्पिटल को अभी तक 1 लाख 20 हजार डोज भेजी गई है. Corona Vaccine CM Rupani
पहले दिन करीब 16 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए 161 सेंटर बनाए गए है. सभी सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
टीका लगाने के बाद लोगों को कुछ देर के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखी जा रही है. Corona Vaccine CM Rupani
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/civil-hospital-doctor-vaccine/