Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना वैक्सीन को लेकर CM रूपाणी का बड़ा बयान, केंद्र सरकार के साथ गुजरात

कोरोना वैक्सीन को लेकर CM रूपाणी का बड़ा बयान, केंद्र सरकार के साथ गुजरात

0
348

गांधीनगर: कोरोना वायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्रियों और सांसदों को दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन दी जाएगा.

इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बड़ा बयान दिया है. Corona Vaccine CM Rupani

वैक्सीन लेने को हम पहले से तैयार

कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के बारे में, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, “हम पहले दिन से तैयार थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने पहले दिन ही स्पष्ट कर दिया था कि डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ कोरोना के दौर में काम करने वाले लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जाएगी. Corona Vaccine CM Rupani

इस महामारी के दौर में अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर लोगों की जिंदगी को बचाने वालों का वैक्सीन पर पहला अधिकार है.

प्रधानमंत्री के इस घोषणा को हम सहर्ष स्वीकार कर उसका स्वागत करते हैं. टीका सुरक्षित है और सभी को टीका लगवाना ही चाहिए तभी कोरोना समाप्त होगा.” Corona Vaccine CM Rupani

दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी वैक्सीन

मिल रही जानकारी के अनुसार टीकाकरण के अलगे चरण में राजनेताओं को वैक्सीन दी जा सकती है. Corona Vaccine CM Rupani

इस दौरान सांसद, विधायक और मुख्यंत्रियों को वैक्सीन दी जाएगी जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है या फिर वह अन्य किसी बीमारी से जूझ रहे हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा में 343 और राज्य सभा में 200 सांसद की उम्र 50 साल से ज्यादा है.

वहीं मोदी सरकार की कैबिनेट में 95 फीसदी मंत्रियों की भी उम्र 50 या उससे ज्यादा है इसलिए टीकाकरण में शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण का आगाज हो चुका है माना जा रहा है कि पहला चरण मार्च के अंत तक चलेगा.

सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि वैक्सीन प्रोग्राम अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा. Corona Vaccine CM Rupani

टीकाकरण का दूसरा चरण अप्रैल से शुरू होगा जिसमें देश के 50 साल से ज्यादा उम्र वाले मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन दी जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aimim-gujarat/