नई दिल्ली: आज से भारत में दुनिया के सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण का आगाज हो चुका है. कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के तहत 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
PM मोदी ने आज सुबह टीकाकरण अभियान का आगाज किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
वहीं इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. Corona Vaccine Congress attack
मोदी सरकार के मंत्री क्यों नहीं करवा रहे टीका Corona Vaccine Congress attack
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कोरोना टीकाकरण अभियान पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि सरकार के मंत्रियों को कोरोना वैक्सीन का टीका क्यों नहीं लगाया जा रहा है.
जबकि जिन देशों में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का आगाज किया गया है वहां पर राष्ट्रप्रमुखों ने वैक्सीन की पहली खुराक लेकर लोगों में भरोसा पैदा किया. Corona Vaccine Congress attack
लेकिन भारत में उससे अलग सरकार का कोई भी मंत्री टीका नहीं लगवा रहा. टीका लगवाने के लिए मंत्रियों को सबसे पहले आगे आना चाहिए.
जल्दबाजी में सरकार ने लिया फैसला Corona Vaccine Congress attack
इससे पहले भी कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कह चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन को सरकार ने आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने में जल्दबाजी की है.
अब सरकार कह रही है कि टीकाकरण करवाने वाले लोगों को अपने लिए वैक्सीन चुनने की अनुमति नहीं होगी. Corona Vaccine Congress attack
इतना ही नहीं तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोवैक्सीन का तीसरा चरण का परीक्षण पूरा नहीं हुआ है और इसकी व्यवहार्यता के बारे में कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
सरकार को वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने इस महाअभियान का आगाज किया और राष्ट्र को संबोधित किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा लोगों से अपील किया कि अफवाहों से सावधान रहे वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने बहुत ही कम समय में दो-दो वैक्सीन का निर्माण किया है.
यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-movement-continues/