Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वैक्सीन को लेकर DCGI का बड़ा ऐलान, मिली आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

कोरोना वैक्सीन को लेकर DCGI का बड़ा ऐलान, मिली आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

0
746

भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. भारत में बीते कुछ दिनों से जहां एक तरफ दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद राहत की सांस ली जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर भारतीय औषधि महानियंत्रक ने बड़ा ऐलान किया है. Corona Vaccine DCGI

आज सुबह डीसीजीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि कोविडशील्ड और कोवैक्सीन आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है.

DCGI ने एक्सपर्ट की मांग पर लगाई मंजूरी की मुहर  Corona Vaccine DCGI

DCGI ने एक्सपर्ट कमिटी की मांग पर मुहर लगाते हुए कोविडशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

DCGI के इस बड़े ऐलान के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ ही दिनों बाद कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा.

कोरोना वैक्सीन का जल्द शुरू होगा टीकाकरण Corona Vaccine DCGI

DGCI की ओर से आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डीजीसीआई के निदेशक वीजी सोमानी ने बताया कि 1 और 2 जनवरी को सबजेक्ट कमेटी ने बैठक की थी.

इस बैठक में दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने की मांग की थी. Corona Vaccine DCGI

जिसके बाद सीरम इंस्टिट्यूट के कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है.

फ्री वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री की सफाई

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में सभी के लिए कोरोना की वैक्सीन फ्री में दिए जाने की बात कही थी लेकिन उन्होंने इस मसले पर सफाई दी. Corona Vaccine DCGI

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, देश के तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही फ्री वैक्सीन दी जाएगी. डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, “फ्री वैक्सीन सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर हैं.

ऐसे लोगों की संख्या करीब तीन करोड़ है. बाकी लोगों को वैक्सीन कैसे लगेगी इस पर जुलाई तक फैसला होगा.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-21/