Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आज देश के 13 राज्यों में पहुंचेगा कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

आज देश के 13 राज्यों में पहुंचेगा कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

0
805

देश में जहां एक तरफ कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद राहत की सांस ली जा रही है. Corona Vaccine Depart

वहीं दूसरी तरफ भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. देश में वैक्सीन लगाने का काम शनिवार 16 जनवरी से शुरू होगा.

इस बीच पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रवाना हो गई है.

सीरम इंस्टिट्यूट से कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रवाना

कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया. तीन ट्रकों में इस वैक्सीन की खेप को पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचाया गया.

मिल रही जानकारी के अनुसार 10 दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. उसके बाद इन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाएगा.

आज देश के 13 राज्यों में पहुंचेगा कोविशील्ड Corona Vaccine Depart

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो की 9 फ्लाइट्स पुणे से उड़ान भरेंगी.

ये कोरोना वैक्सीन की 56.5 लाख खुराक लेकर 13 अलग-अलग शहरों में जाएंगी. इसमें दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ शामिल हैं. Corona Vaccine Depart

गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले इस टीकाकरण अभियान से पहले सरकार ने स्वदेशी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से कोरोना वैक्सीन की छह करोड़ से अधिक खुराक का ऑर्डर दिया. Corona Vaccine Depart

इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 1300 करोड़ रुपये होगी. पहली खेप स्थानिक एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इसे ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से भंडारण पर ले ले जाया जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shripad-naik-news/