Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वैक्सीन बना चुनावी मुद्दा, BJP के बाद ममता ने भी किया मुफ्त देने का ऐलान

कोरोना वैक्सीन बना चुनावी मुद्दा, BJP के बाद ममता ने भी किया मुफ्त देने का ऐलान

0
931

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में बिहारवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया था. Corona vaccine Mamta Banerjee

अब भाजपा के नक्शेकदम पर चलते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

ममता ने कहा कि राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को राज्य सरकार मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाएगी. उनके इस बयान पर एक बार फिर से वैक्सीन को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

पश्चिम बंगाल में हर जरूरतमंद को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन  Corona vaccine Mamta Banerjee

इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है चुनाव में ममता को उनके ही घर में मात देने के लिए भाजपा रणनीति के तहत काम कर रही है.

लेकिन ममता ने भाजपा के नक्शेकदम पर चलते हुए कोरोना वैक्सीन फ्री में लगवाएगी. ममता के अनुसार पहले चरण में राज्य में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को नि: शुल्क कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना का वैक्सीन फ्री लगवाएगी.

16 जनवरी से देश में लगेगा टीका Corona vaccine Mamta Banerjee

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी जिनकी संख्या करीब 3 करोड़ है.

कल पीएम मोदी ने कोविड टीकाकरण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. Corona vaccine Mamta Banerjee

बैठक में कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव के अलावा दूसरे अधिकारियों ने भाग लिया. इस समीक्षा बैठक के बाद वैक्सीनेशन की तारीख तय की गई.

भाजपा ने बिहार चुनाव में किया था ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर ऐलान किया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो हर बिहारवासी को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण करवाया जाएगा.

इस मामले को लेकर कांग्रेस और जेडीयू ने चुनाव आयोग से भाजपा के इस वादे की शिकायत की थी और दावा किया था कि कोरोना वैक्सीन देश का है. Corona vaccine Mamta Banerjee

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mla-disputed-statement/