Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में अब तक 4.58 लाख लोगों को लगा कोरोना की टीका, 0.18% लोगों में दिखे साइड इफेक्ट

देश में अब तक 4.58 लाख लोगों को लगा कोरोना की टीका, 0.18% लोगों में दिखे साइड इफेक्ट

0
297

भारत में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccine)  की शुरुआत जितनी तेजी से हुई थी, उतनी तेजी से यह अभियान आगे नहीं बढ़ पाया है. अब तक देश में चार दिनों में साढ़े चार लाख ही लोगों को कोरोना वायरस का टीका (Corona Vaccine)  लगाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 जनवरी से लेकर मंगलवार सुबह तक देश में 4,54,049 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर इस वक्त लोगों में भ्रम है और उसके संभावित साइड इफेक्ट (Side Effect) को लेकर चिंता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने कहा कि 0.18 फीसदी साइड इफ़ेक्ट आया है जो दुनिया मे सबसे कम है. 0.002 फीसदी लोग ही टीका देने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए. लक्षदीप में सबसे ज्यादा 89 फीसदी टीका लगा.

यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने वाट्सऐप की लगाई क्लास, नई प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेने के लिए कहा

वहीं कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccine)  को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया की हम अमेरिका की तुलना में किसी भी स्तर पर कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पहले हफ्ते में 5,56,208 लोगों का टीकाकरण किया गया और हम 3 दिन में यह नंबर पार कर लेंगे. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में पहले हफ्ते 1,37,897 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि रूस में पहले हफ्ते 52,000 लोगों को टीका लगाया गया.

बता दें कि भारत में कोरोना की दो वैक्सीन (Corona Vaccine)  को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड के अलावा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है.

सक्रिय मामले दो लाख से कम Corona Vaccine

वहीं 7 महीने बाद पहली बार देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख से कम हो गई है। वहीं प्रतिदिन मौतों की संख्या अब 140 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सिर्फ 2 राज्यों में 50,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. केरल में 68,000 और महाराष्ट्र में 51,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें