Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी का बड़ा ऐलान, 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री लगेगा कोरोना टीका

PM मोदी का बड़ा ऐलान, 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री लगेगा कोरोना टीका

0
556

भारत में कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को भारत जरूर जीतेगा. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि सभी को वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. पीएम ने अपने संबोधन में सबसे पहले कहा कि भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है. हममे से कई लोगों ने अपनों को खोया है. ऐसे परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. बीते 100 सालों में आई यह सबसे बड़ी महामारी है. इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी. Corona vaccine PM Modi big announcement

केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया करवाएगी Corona vaccine PM Modi big announcement

देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75% हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. देश के किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी. इन 2 सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी. 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. Corona vaccine PM Modi big announcement

दो अन्य कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है Corona vaccine PM Modi big announcement

PM मोदी ने आगे कहा कि देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है. आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई बढ़ने वाली है. देश में 7 विभिन्न कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. अन्य 3 वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है. बच्चों के लिए भी दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. देश में नेजल वैक्सीन पर अनुसंधान जारी है. इसे सिरिंज से ना लेकर नाक में स्प्रे किया जाएगा. अगर यह ट्रायल सफल हो गया तो इससे भारत के वैक्सीन अभियान में और भी तेजी आएगी. Corona vaccine PM Modi big announcement

वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है Corona vaccine PM Modi big announcement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है. आज अगर हमारे पास वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश की क्या स्थिति होती? कई दशक पहले भारत को विदेशों से वैक्सीन लेने के लिए दशकों लग जाते थे. आज भारत ने एक साल के अंदर ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन लांच कर दी. कोविड से लड़ने के लिए पिछले सवा साल में देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया. दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई थी. इसे पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया गया. ऑक्सीजन को पूरा करने के लिए सरकार के सभी तंत्र काम में लग गए. Corona vaccine PM Modi big announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-modi-government-attack/