Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का कहर बरकरार, सेंसेक्स 1375 अंक लुढ़का

शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का कहर बरकरार, सेंसेक्स 1375 अंक लुढ़का

0
291

कोरोना के कहर की वजह से शेयर बाजार से लेकर कच्चा तेल तक सबमें गिरावट जारी है. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 590 अंकों की गिरावट के साथ 29,226 पर खुला. दोपहर 2 बजे तक यह 1124 अंक टूटकर 28,691 पर पहुंच गया. ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के डबल इंजन वाले राहत पैकेज से भी बाजार को बहुत उम्मीद नहीं जगी है. इसके बाद अंत में सेंसेक्स 1,357 अंकों की गिरावट के साथ 28,440 पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी 379 अंकों की गिरावट के साथ 8281 अंक पर बंद हुआ. करीब 924 शेयरों में तेजी और 1320 शेयरों में गिरावट देखी गई. मालूम हो कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के फैले प्रकोप का असर लगातार देखने को मिल रहा है. कई कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 589 अंकों की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला और 28,708.83 तक लुढ़का. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 274 अंकों की गिरावट के साथ 8,385 पर खुला और 8,333 तक लुढ़का.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी बाजार में लिवाली की और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को उन्होंने सकल आधार पर 355.78 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे थे. कारोबारियों के मुताबिक दुनिया भर में निवेशक कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी और लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों को नुकसान के कारण चिंतित हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/union-cabinet-secretary-claims-no-plans-to-increase-lockout-after-april-14/