चीन में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दक्षिण कोरिया में प्रस्तावित टेबल टेनिस टीम विश्व चैंपियनशिप के आयोजन को टाल दिया गया.
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने कहा कि बुसान में पहले से 22 मार्च से 29 मार्च तक प्रस्तावित चैंपियनशिप को टालने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट को अब तोक्यो ओलंपिक से एक महीने पहले 21 जून से 28 जून तक कराने की योजना है. आईटीटीएफ ने कहा, ”कोरिया गणराज्य में उभरी स्थिति के बाद खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.’
गौैरतलब हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 80,128 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 77,658 लोग सिर्फ चीन में हैं. दुनिया में बीमार हुए लोगों में से 2700 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मारे गए लोगों में से 2663 सिर्फ चीन के हैं