दुनियाभर में कोरोना वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ते मामलों की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, रविवार तक 169 देशों में 3 लाख 97 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 13 हजार से ज्यादा हो चुकी है. अकेले यूरोप में कोरोना मरीजों की संख्या 152,117 हो गई. इसमें 53 हजार मामले इटली के हैं. वहीं भारत में भी इस कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 400 के पार पहुंच चुकी है जबकि आठ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इटली के स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कोरोना का असर
इटली के स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार इस महामारी से अपने देश को राहत पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी बीच खबर है कि इटली में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे पांच और डॉक्टरों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक अब तक 30 डॉक्टर इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 2629 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
क्यूबा ने इटली भेजी डॉक्टरों व नर्सों की टीम
इस महामारी से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां शनिवार को करीब 793 लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 4825 पहुंच गया. इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने रविवार को और कड़े प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए गैर जरूरी फैक्टरी और कारखानों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं रूस के बाद लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा ने विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम को इटली भेजा है. कोलंबिया के बाद अब मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर और ग्वाटेमाला ने कर्फ्यू का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया भी कड़े प्रतिबंध लागू करने पर विचार कर रहा है.
मलेशिया में लॉक डाउन, सेना ने संभाला मोर्चा
मलयेशिया ने कोरोना के खतरे को देखते हुए दो सप्ताह के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दी. प्रतिबंधों को लागू करने के लिए रविवार को राजधानी समेत तमाम शहरों में सेना उतार दी गई. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में मलयेशिया कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना मरीजों की संख्या 3200 पहुंच गई है. पड़ोसी देश सिंगापुर ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/embarrassing-man-spit-on-manipur-student-police-engaged-in-search-of-accused/