Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूपी में भी कोरोना वायरस महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

यूपी में भी कोरोना वायरस महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

0
377

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकारें एहतियात बरतने में कोई कोताही नहीं कर रही हैं. इस सिलसिले में दिल्ली और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. साथ ही प्रदेश की सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है. हालांकि, परिक्षाएं जारी रहेंगी. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 75 हो गई है.

इससे पहले दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे महामारी घोषित करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा थी. दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने यह फैसला गुरुवार को लिया था. इसके अलावा ओडिशा में भी स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.

दिल्ली में सरकार द्वारा सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉल सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया.

हरियाणा सरकार ने भी गुरुवार को घातक कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 44 संदिग्ध मामलों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया, जिनमें से 38 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और छह की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट में कहा, ‘कोविड -19 को हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है.’ किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में 270 से अधिक पृथक वार्ड बनाए गए हैं जहां 1206 बिस्तरों की व्यवस्था रखी गई है.

इससे पहले कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया. यह देश में कोरोना से मौत का पहला मामला है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कर्नाटक के कलबुर्गी का रहने वाला यह व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बृहस्पतिवार को बताया था कि जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-imran-khan-may-declare-emergency-in-coronas-captivity/