कोरोना वायरस चीन के बाद अब भारत में भी दस्तक दे चुकी है. मुंबई महानगरपालिका की एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि. चीन से लौटे दो व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनका परीक्षण कराया जा रहा है.
चीन में फैले इस वायरस के प्रसार को रोकने के तहत कदम उठाते हुए गुरुवार को वुहान सहित पांच शहरों को सील कर दिया. देशभर में इस विषाणु से 830 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी है. चीनी नववर्ष के पहले सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ने के मद्देनजर गाड़ियों, ट्रेनों, विमानों समेत आवागमन के विभिन्न माध्यमों को रोक दिया गया है. इन शहरों में तकरीबन दो करोड़ लोग रहते हैं.
कोरोना वायरस को लेकर कस्तूरबा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह जो सामान्य जुकाम से लेकर श्वास तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है. इस वायरस के सबसे अधिक मामले अब तक चीन में देखने को मिले हैं. यहां इस संक्रमित वायरस की वजह से तीन में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 830 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं.