अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना वायरस की वजह से एक ही दिन में 19 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 2178 हो गई है.
गुजरात में कोरोना वायरस के 112 नए मामले
गुजरात में कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा 80 मामले दर्ज हुए हैं. जबकि सूरत में 9, अरवल्ली में 4, बनासकांठा में 5, भरुच में 1, बोटाद में 2, मेहसाणा-साबरकांठा में 1-1, वडोदरा में 6, दाहोद-नवसारी और वलसाड में 1-1 मामले दर्ज किए गए हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस से 90 की मौत
कोरोना वायरस की वजह से अब तक गुजरात में 90 लोगों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 53 लोगों के मौत का मामला सामने आया है. जबकि सूरत में 12, वडोदरा में 7, भावनगर में 5, आणंद में 2, भरूच में 2, गांधीनगर में 2, पाटन में 1, पंचमहल में 2, कच्छ में 1, बोटाद में 1, जामनगर में 1 और अरवल्ली में 1 की मौत हुई है.
गुजरात में कोरोना वायरस के 2178 सकारात्मक मामले
गुजरात में सबसे ज्यादा अहमदाबाद में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों की संख्या 1378 तक पहुंच गई है. जबकि सूरत में 347, वडोदरा में 194, राजकोट में 40, भावनगर 32, आणंद 28, भरुच 24, गांधीनगर 17, पाटन 15, पंचमहल 11, बनासकांठा 15, नर्मदा 12, छोटा उदेपुर 7, कच्छ 6, मेहसाणा 7, बोटड 7, पोरबंदर 3, दाहोद 4, गिर सोमनाथ-खेड़ा 3-3, जामनगर-मोरबी 1-1, साबरकांठा 3, अरवल्ली में 12, महिसागर 3, तापी में1, वलसाड 3, नवसारी 1 मामले सामने आए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/swami-narayan-sanstha-vadtal-is-a-brilliant-initiative-delivering-30-tonnes-of-vegetables-to-the-needy/