कोरोना वायरस को लेकर लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत के कई राज्यों में कोरोना अपना पांव पसार चुका है. अब तक कोरोना वायरस के मामलों से दूर रहे पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी पॉजिटिव मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक राजकोट और सूरत से एक-एक पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. राजकोट से एक पुरुष और सूरत से एक महिला के कोरोना वायरस के संपर्क में आने की पुष्टि हुई है. खबरों के मुताबिक ये दोनों हाल ही में विदेश से आए हैं. इससे पहले सूरत में एक मामला सामने आया था लेकिन वह नेगेटिव पाया गया था.
इससे पहले गुजरात सरकार ने कोरोना की वजह से गुजरात में होने वाले उपचुनाव रद्द करने का फैसला किया गया. 22 मार्च को होने वाले जिला और तहसील पंचायत के चुनाव को सरकार ने रद्द करने का फैसला लिया है. गुजरात में कोरोना वायरस के कारण जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनाव रद्द कर दिया गया है. गुजरात की 19 जिला पंचायत और 17 तालुका पंचायतों की खाली हुई सीटों पर 22 मार्च को उपचुनाव होने वाला था लेकिन सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरा को लेकर चुनाव को रद्द करने का फैसला लिया है.
वहीं एहतियात के तौर पर गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ और द्वारका सहित राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों को बंद करने का फैसला किया. माना जा रहा है कि ये फैसला राज्य में कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखकर किया गया. मालूम हो कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 175 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है.