Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का कहर: अहमदाबाद में बजी खतरे की घंटी, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया युद्धस्तर पर काम

कोरोना का कहर: अहमदाबाद में बजी खतरे की घंटी, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया युद्धस्तर पर काम

0
2956

अहमदाबाद: गुजरात और खासकर अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. आज अहमदाबाद में एक ही दिन में 50 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. शहर में पहला मामला 17 मार्च को सामने आया था. जिसके बाद पहले 20 दिनों में 600 सैंपल लिए गए थे, लेकिन अब हर दिन 600 सैंपल लिए जा रहे हैं.

शहर में बढ़ते कोरोना के आतंक को लेकर आज अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि यह पहली बार होगा जब भारत के पहले हेरीटेज सिटी को शहर के अन्य हिस्सों से अलग कर दिया गया हो. कोट क्षेत्र में कलस्टर कोरोंटाइन और बफर जोन घोषित किए गए हैं. इसके अलावा शहर के कोट क्षेत्र में मौजूद 9 गेटों के पास चेकपोस्ट बनाकर चेकिंग शुरू की गई है.

कमिश्नर नेहरा ने आगे कहा कि नगर निगम कोरोना को नियंत्रित करने के लिए चार चरणों में काम कर रहा है. इसमें निगरानी, ​​परीक्षण, पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट करना और उन्हे उत्कृष्ट उपचार देना शामिल है. अभी हमारा पूरा ध्यान परीक्षण पर है. नगर निगम की टीम शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों को खोजने के लिए सघन अभियान चलाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के 1900 कर्मचारियों सहित स्टाफ कोट क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की जांच करेगी. अगर किसी को भी बुखार, सर्दी और खांसी जैसी समस्या दिखती है तो उसका नमूना लिया जाएगा.

अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर पर आने वाले स्वास्थ्य टीम का सहयोग करें. ये कर्मचारी आपके जीवन को जोखिम में डालकर आपकी जान को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं

अहमदाबाद में कोरोना वायरस विस्फोट

अहमदाबाद के लिए बुधवार का दिन काफी अच्छा था, क्योंकि कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया था. लेकिन अगले दिन गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ मामला 50 दर्ज किए गए. ये सभी पॉजिटिव मामले शहर के कलस्टर क्षेत्रों से दर्ज किया गया है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 600 लोगों के नमूने लिए गए. आज आने वाले नये 50 मामलों के साथ अहमदाबाद में कोरोना के 133 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

अहमदाबाद में 50 नए पंजीकृत पॉजिटिव मामलों में सबसे ज्यादा दानीलिमड़ा, अस्टोडिया और घोडासर इलाके से सामने आए हैं. ये सभी लोग तबलीगी जमात से वापस आने वाले लोगों के संपर्क में थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-creates-problem-for-isro/