राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन वाले राज्यों में लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए पहल की है. संघ ने अपने स्वयंसेवकों को जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री पहुंचाने की अपील की है. संघ ने स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए छोटे-छोटे गुटों में संवाद करने की भी अपील की है. आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने स्वयंसेवकों से अपील करते हुए कहा, ‘सभी स्वयंसेवक समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर छोटे-छोटे गुटों में संवाद करने की योजना करें तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करें.’
निर्णय का पालन करते हुए करें मदद
सुरेश भैय्याजी जोशी ने आगे कहा, ‘सभी स्वयंसेवक स्थानीय प्रशासन, जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क करते हुए अपेक्षाएं समझकर सहयोग करें तथा शासन द्वारा लिए गए निर्णयों के पालन में पूर्ण सहयोग करें.’ आरएसएस का मानना है कि लॉकडाउन वाले स्थानों पर कमजोर तबके के लोगों को राशन आदि की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में मानवता का तकाजा है कि ऐसे जरूरतमंदों तक दैनिक जरूरत की वस्तुएं पहुंचाई जाएं, जिससे लॉकडाउन की स्थिति में भी भोजन सामग्री के अभाव में कोई भूखा न रहने पाए.
देश में बढ़ रहा है आंकड़ा
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को यह आंकड़ा 400 पार कर गया. गुजरात में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 415 पहुंच गया है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. हालांकि कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की अपील के बाद अब केंद्र ने राज्यों को आदेश दिया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-virus-corona-in-italy-corona-in-malaysia-corona-in-doctors/