Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का कहर: पाकिस्तान में इमरान की मौत, वायरस की चपेट में आने से गई जान

कोरोना का कहर: पाकिस्तान में इमरान की मौत, वायरस की चपेट में आने से गई जान

0
280

कोरोना वायरस के बढ़के प्रकोप के बीच नए मामलों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. हर दिन इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जबकि कई देशों में इससे मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक विश्व के 161 देश इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं. अब पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण एक की मौत का मामला सामने आया है.

हाल ही में ईरान से लाहौर लौटे एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई. मंगलवार सुबह इमरान नाम के शख्स की मौत हो गई जो हफीज़ाबाद का रहने वाला था. पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से अपना असर दिखा रहा है. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के 130 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

पाकिस्तानी आर्मी के आठ अधिकारी ग्रसित

इससे पहले पाकिस्तान आर्मी के आठ अधिकारियों को कोरोना के मामले सामने आए थे. बताया जा रहा है कि जिन लोगों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं उनमें आर्मी के अधिकारियों के परिवार वाले अधिक हैं. कोरोना के पहले हफ्ते में पाकिस्तान में सिर्फ 33 मामले सामने आए थे लेकिन सोमवार को अचानक 133 नए मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

सिंध प्रांत में सबसे अधिक मामले

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 155 मामले सामने आ चुके हैं. पाकिस्तान में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो ईरान से वापस लौटा था और 14 दिनों तक बॉर्डर इलाके के पास ही निगरानी में रहा था. लेकिन लाहौर के मायो अस्पताल में व्यक्ति की मौत हुई. कोरोना वायरस के चलते ही पाकिस्तान में क्रिकेट सुपर लीग को रद्द कर दिया गया है.

सीमा से सटे भारतीय इलाके में फैलाई जा रही है जागरुकता

उधर पाकिस्तान में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच सीमा से सटे भारतीय इलाकों में जागरुकता फैलाई जा रही है. कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों के गांवों में भारतीय सेना जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वहां के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जानकारी दी जा रही है. मालूम हो कि भारत में अब तक 126 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जम्मू कश्मीर से भी कुछ मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/health-minister-said-in-parliament-on-the-fight-against-corona-virus-said-doctors-are-working-on-playing-life/