Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का कहर: मोदी के मंत्री रामदास अठावले नारा लगाकर कोरोना भगाते पाए गए

कोरोना का कहर: मोदी के मंत्री रामदास अठावले नारा लगाकर कोरोना भगाते पाए गए

0
1222

महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में एक प्रार्थना सभा में नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में उनके साथ चीनी राजनयिक भी साथ हैं. पहले अठावले कहते हैं- गो कोरोना, गो कोरोना! इसके बाद सब उनके पीछे गो कोरोना, गो कोरोना दोहराते हैं. वीडियो में उनके साथ मुंबई में स्थित चीनी राजनयिक तांग गुओकाई और कुछ बौद्ध भिक्षुओं को भी देखा जा सकता है.

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी हंसी-मजाक शुरू हो गया. और लोग वीडियो अपलोड कर मजाक उड़ा रहे हैं. और आलोचना कर रहे हैं कि जब कोरोना वायरस हजारों की तादाद में लोगों को मौत के घाट उतार चुका है ऐसे में मोदी सरकार इससे निपटने के लिए कोई मजबूत नीति नहीं बना रही. बल्कि उन्ही के मंत्री गो कोरोना, गो कोरोना! का नारा लगा रहे हैं.

 

रामदास अठावले को हमेशा से अपने हंसी-मजाक वाले अंदाज के लिए जाना जाता रहा है. 2019 में नई सरकार के गठन के बाद सदन में ही उन्होंने तमाम नेताओं को बधाई दी. लेकिन स्पीकर ओम बिड़ला के स्वागत के लिए वे अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा था, ‘एक देश का नाम है रोम, लेकिन लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं बिरला ओम, लोकसभा का आपको अच्छी तरह से चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैकलिस्ट में डालना है नाम, नरेंद्र मोदी जी आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल, हम सब मिलकर हाथ में लेते हैं एकता की मशाल और भारत को बनाते हैं और भी विशाल, आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए हैं शान, भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट मैन. उनकी इस कविता पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-is-preparing-to-form-government-in-mp-is-searching-for-kamal-nath-alternative/