Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का कहर : फ्रांस में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत, ट्रेन से बाहर निकाले जा रहे हैं रोगी

कोरोना का कहर : फ्रांस में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत, ट्रेन से बाहर निकाले जा रहे हैं रोगी

0
1072

कोरोना वायरस का विकराल रूप अब दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. फ्रांस ने गुरूवार को कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश के पूर्वी हिस्से से पहली बार ट्रेन के माध्यम से रोगियों को निकाला. इस क्षेत्र में कोविड-19 से 1300 से ज्यादा मौत के मामले दर्ज किए गए. अधिकारियों ने कहा कि रोगियों को निकालने के लिए विशेष रूप से तैयार हाईस्पीड टीजीवी ट्रेन का इस्तेमाल किया गया और जर्मनी तथा स्विट्जरलैंड की सीमा से लगे अलसाचे क्षेत्र से बीस रोगियों को निकाला गया. उन्हें पश्चिम अटलांटिक तटीय क्षेत्र में पेस ड ला लोइरे के अस्पतालों तक ले जाया गया.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बुधवार को पूर्वी शहर मलहाउस का दौरा किया था जहां सेना ने एक क्षेत्रीय अस्पताल तैयार किया है. फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है. देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने बताया कि अभी तक इस वायरस से 11,539 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

वहीं इस वायरस के कारण दुनियाभर में 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि तीन अरब लोग घरों में बंद हैं. यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2 लाख 5 हजार के पार पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आंकड़े और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से संकलित एक गणना के अनुसार इस महाद्वीप में वायरस के मामलों की संख्या दो लाख 58 हजार 68 है जिसमें 14,640 मृतकों की संख्या भी शामिल है. इटली में संक्रमण के 74,386 मामले है और स्पेन में 56,188 मामले है.

स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के भीतर 655 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 4,089 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बुधवार को जारी आंकड़ों की तुलना में यह 19 प्रतिशत की वृद्धि है.

चीन में कोई नया मामला नहीं

चीन में लगातार दूसरे दिन स्थानीय स्तर पर हुए कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामले देश में दर्ज किए गए. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को चीनी मुख्यभूमि में घरेलू स्तर पर हुए संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इससे एक दिन पहले ऐसे 47 मामले दर्ज हुए थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/reserve-bank-announces-0-75-per-cent-reduction-in-interest-rates-reverse-repo-rate-also-cut/