Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का असर : इंग्लैंड में सभी पेशेवर क्रिकेट 28 मई तक बंद, ओलंपिक को लेकर संशय कायम

कोरोना का असर : इंग्लैंड में सभी पेशेवर क्रिकेट 28 मई तक बंद, ओलंपिक को लेकर संशय कायम

0
212

कोरोना वायरस का बुरा असर खेलों की दुनिया पर लगातार पड़ रहा है. क्रिकेट और फुटबॉल सहित करीब-करीब हर खेल पर कोरोना का असर देखने को मिला है. कई प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं या स्थगित हो चुकी हैं. ऐसे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण उनके देश में 28 मई तक किसी भी तरह की पेशेवर क्रिकेट नहीं होगा.

ईसीबी ने कहा है कि वह जून, जुलाई और अगस्त में सीजन को शुरू करने पर विचार कर रही है और इस दौरान उनका ध्यान तत्काल प्रभाव से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, टी-20 ब्लास्ट, महिला टीम की भारत के साथ होने वाली सीरीज पर होगा. हालांकि यह होना भी काफी मुश्किल लग रहा है. क्योंकि ग्रेट ब्रिटेन की सरकार जून में स्थिति को परखेगी.

ईसीबी ने एक बयान में कहा, “इस समय हमारे पास जो जानकारी मौजूद है उसके बिनाह पर हमारा 28 मई तक क्रिकेट सीजन को स्थगित करना जरूरी है. इस समय हमारा ध्यान खेल का भविष्य बचाने पर है क्योंकि हम कार्यक्रम को दोबारा तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं.” ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को सभी कैफे, पब और रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश दिए थे.

पूर्व क्रिकेटर माजिद हक कोरोना वायरस से पीड़ित

टलैंड के पूर्व क्रिकेटर माजिद हक ने बताया है कि उनकी कोरोनावायरस की जांच पॉजिटिव आई है और इस समय वह अपना इलाज करा रहे हैं. पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर हक ने स्कॉटलैंड के लिए 54 वनडे, 24 टी-20 खेले हैं. उन्होंने बताया कि उनका इलाज ग्लास्गो के एलेक्जेंडर अस्पताल में चल रहा है.

ओलंपिक को स्थगित करने के पक्ष में अधिकारी

जापान ओलंपिक समिति के एक अधिकारी ने कोरोना वायरस से व्याप्त स्थिति के कारण ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की बात कही है. रिटायर्ड जूडो खिलाड़ी काओरी यामागुची जो जेओसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं. उन्होंने जापान के अखबार निक्केई से कहा कि खिलाड़ी 24 जुलाई से होने वाले खेलों की तैयारी करने की स्थिति में नहीं हैं. यामागुची ने कहा कि ओलंपिक उस स्थिति में नहीं होने चाहिए जहां विश्व इसका लुत्फ नहीं उठा सके.

उन्होंने कहा कि जहां तक मैं कह सकती हूं, अमेरिका और यूरोप के खिलाड़ी ट्रेनिंग और अपने क्वालीफाइंग मैचों को खत्म नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनका ओलंपिक की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है. 55 साल की यामागुची ने कहा कि वह 27 मार्च को होने वाली जेओसी की बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाने वाली हैं.

यामागुची की टिप्पणी उस समय आई है जब अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने खिलाड़ियों से अपनी तैयारियों को जारी रखने को कहा है. इससे पहले विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी को ओलंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/13-victims-of-corona-virus-in-gujarat-total-number-of-cases-reached-271-in-the-country/