Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का असर : गृह मंत्रालय ने NPR और जनगणना का पहला चरण टाला

कोरोना का असर : गृह मंत्रालय ने NPR और जनगणना का पहला चरण टाला

0
515

देश में कोरोना वायरस का व्यापक असर आम-जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. इसी बीच गृह मंत्रालय की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर गृह मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NPR) और जनगणना 2021 का पहला चरण स्थगित कर दिया है. मंत्रालय की ओर से एनपीआर और जनगणना करने की कोई तारीख नहीं ऐलान नहीं किया गया है.

ऐसे में माना जा रहा है कि एक अप्रैल से प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने और जनगणना-2021 के पहले चरण को कोरोना वायरस के चलते अनिश्चित काल तक के लिए टाला गया है. वहीं, महाराष्ट्र में भी एनपीआर और जनगणना का पहला चरण अगला आदेश आने तक टल दिया गया है.

गौरतलब है कि एनपीआर को अद्यतन करने और जनगणना के पहले चरण में घरों को सूचीबद्ध करने का काम एक अप्रैल से 30 सितंबर तक होना था. गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि जनगणना 2021 और एनपीआर को अद्यतन करने की तैयारी अंतिम चरण में है और एक अप्रैल को यह शुरू होगा. मंत्रालय ने यह बात जनगणना और एनपीआर की तैयारी पर निदेशकों के सम्मेलन के बाद कहा.

मालूम हो कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरपी के खिलाफ काफी समय से देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा था लेकिन कोरोना वायरस के कारण शाहिन बाग सहित अन्य विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-disaster-declared-in-cm-yogis-state-uttar-pradesh-governor-gives-approval/