Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई की आर्थर रोड जेल बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, 77 कैदी और 26 कर्मचारी संक्रमित

मुंबई की आर्थर रोड जेल बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, 77 कैदी और 26 कर्मचारी संक्रमित

0
1529

मुंबई में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, यहां कई एरिया कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं. संक्रमण का खतरा अब जेलों के कैदियों तक भी जा पहुंचा है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जेल में बंद 50 साल का एक विचाराधीन कैदी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से वहां संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि यह कैदी कैसे संक्रमित हुआ.

देशमुख ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘आर्थर रोड जेल में करीब 2800 कैदी हैं, इसके एक बैरक में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. बैरक के सभी कैदी और कर्मचारियों की मेडिकल जांच कराई गई. जिसमें पता चला कि 77 कैदी और 26 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.’ उन्होंने कहा कि सभी 103 लोगों को सेंट जॉर्ज अस्पताल में आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

तेजी से संक्रमित हो रहे पुलिसकर्मी

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में अब तक 51 अधिकारियों सहित 531 पुलिस कर्मियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इन संक्रमित पुलिस कर्मियों में, 480 कांस्टेबल हैं, जिनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 531 संक्रमित पुलिस कर्मियों में से 39 ठीक हो चुके हैं, जिनमें आठ अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अब तक, वायरस के कारण पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aurangabad-accident-shame-on-the-treatment-being-done-to-nation-builders-rahul-gandhi/