Gujarat Exclusive > गुजरात > नर्मदा जिला में कोरोना की ‘नो एंट्री’, जिला प्रशासन ने बनाया खास एक्शन प्लान

नर्मदा जिला में कोरोना की ‘नो एंट्री’, जिला प्रशासन ने बनाया खास एक्शन प्लान

0
1314

विशाल मिस्त्री, राजपीपणा: नॉवेल कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित किया है. इन दिनों दुनिया भर में कोरोना ने आतंक मचा रखा है ऐसे में नर्मदा जिला प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाई, 21 दिनों के तालाबंदी के दौरान राज्य के बाहर से किसी को भी जिला प्रवेश ना कर सके साथ ही दोपहिया वाहन पर एक से अधिक व्यक्ति के सवार नहीं होने के उद्देश्य से जिला के मोवीचेक पोस्ट, वीरपुर और पोइचा-रंगसेतु ब्रिज चेकपोस्ट पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही जिले के बाहर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों में सवार होकर आने वाले लोगों की स्वास्थ्य चेकिंग थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांच की जा रही है. नर्मदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहरी जिले से आने वाले लोगों का चेकअप और स्क्रीनिंग के बाद ही जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

नर्मदा जिला में कोरोना का अभी तक एक भी पॉजिटिव मामला दर्ज नहीं किया गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर मनोज कोठारी के निर्देश पर जिले में गहन निगरानी और स्क्रीनिंग कार्यों के लिए द्वारा पांच दिनों के भीतर 250 नमूने एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है. तदनुसार, जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी 10 नमूने लेने का लक्ष्य दिया गया है.

पुलिस की गहन गश्त

देश भर में लागू तालाबंदी का लोग सही तरीके से पालन करें इस मकसद को लेकर नर्मदा पुलिस ने सघन गश्त भी कर रही है. जिले के अंदरूनी इलाको में पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी के जरिये चुस्त निगरानी कर रही है. तालाबंदी के नियमों का उल्लंघन करने वाले 1000 से अधिक टू-व्हीलर को डिटेन लाखों रुपया जुर्माना वसूला गया है. पुलिस की सख्त कार्रवाई की वजह से लोग तालाबंदी के नियमों का पालन करने लगे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corruption-continued-during-lockout-4-government-ration-shops-in-narmada-locked/