Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना का तांडव, कोरोना के चपेट में 21 सब्जी बेचने वाले

अहमदाबाद में कोरोना का तांडव, कोरोना के चपेट में 21 सब्जी बेचने वाले

0
2718

अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को अपने घरों में रहने और सावधानी बरतने का भी आदेश दिया जा रहा है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से सब्जी बेचने वाले फेरीवालों का कोरोना वायरस सकारात्मक आने के बाद गुजरात स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. हालांकि, आज फिर से 21 सुपर स्प्रेडर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अहमदाबाद के भाईपुरा और हरिपुरा में 21 मामले सकारात्मक आए हैं.

अहमदाबाद शहर के एक ही इलाके में सब्जी बेचने वाले का कोरोना परिक्षण सकारात्मक आने के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है. अहमदाबाद के हरिपुरा इलाके में उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर सब्जी बेचने वाले परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र को ब्लोक कर पूरे इलाको को सेनेटाइजिंग करने का फैसला लिया गया है. हरिपुरा इलाके में रहने वाले लोगों से घरों में रहने की विशेष अपील की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/good-news-about-migrant-laborers-9-trains-to-leave-today-for-surat-up-odisha-bihar-and-jharkhand/