Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका में जारी है कोरोना का कोहराम, बीते 24 घंटों में पहली बार दर्ज हुए 52 हजार नए मामले

अमेरिका में जारी है कोरोना का कोहराम, बीते 24 घंटों में पहली बार दर्ज हुए 52 हजार नए मामले

0
1338

चीन से निकलने वाला कोरोना वायरस भारत के साथ ही साथ दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में कोहराम मचा रखा है. अमेरिका और चीन के बीच कोरोना को लेकर जारी टकराव के बीच अमेरिका में कोरोना के नए मामलों ने रिकॉर्ड बनाया है. बीते 24 घंटों में अमेरिका में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो अमेरिका में एक दिन में दर्ज होने वाला सबसे बड़ा आकड़ा है.

पूरे दुनिया में बीते 24 घंटों में एक लाख 95 हजार 848 मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में जहां 20 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अमेरिका में एक दिन में 52 हजार नए मामले दर्ज हुए हैं. पूरी दुनिया में एक दिन में पहली बार 96 हजार के करीब नए मामले एक दिन में दर्ज हुए हैं. पूरे विश्व में अब तक कोरोना की चपेट में एक करोड़ 7 लाख 93 हजार लोग आ चुके हैं. जबकि इस वायरस की वजह से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे स्थान पर बरकरार है. वहीं अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में पहले पायदान पर है. यहां अबतक 27.78 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में कोरोना का कहर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,148 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 434 लोगों की मौत दर्ज की गई है. मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुछ संख्या बढ़कर 6,04641 हो गई. अब तक देशभर में इस वायरस की वजह से17, 834 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 59 हजार लोग इसे मात देने में कामयाब हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/more-than-19-thousand-new-cases-of-corona-recorded-in-last-24-hours-434-people-died/