Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में जारी है कोरोना का कोहराम, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 9887 नए मामले

देश में जारी है कोरोना का कोहराम, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 9887 नए मामले

0
1064

तालाबंदी से मिली छूट के बाद एक बार फिर से रास्तों पर लोगों की चहल-पहल दिखने लगी है. बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आती है. चार रास्ते पर लोग खड़े होकर ट्रैफिक सिग्नल खुलने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कोरोना जिस तरीके से बेलगाम होता नजर आ रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान और परेशान है. जब से तालाबंदी में छूट दी गई है हर दिन रिकॉर्डतोड़ कोरोना संक्रमितों के नए मामले दर्ज हो रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 9,887 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 294 लोगों की मौत हुई है. नए आकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, जिनमें से 1,15,942 एक्टिव मामले हैं, 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. बढ़ते मामलों के बाद भारत दुनिया भर में छठे पायदान पर पहुंच गया है. भारत में नए आकड़ो के मुताबिक से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली से भी अधिक हो गयी है. दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक अमेरिका में दर्ज किए गए हैं.

गुजरात में कोरोना के सर्वाधिक 510 नए मामले

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान इस वायरस के कारण 35 लोग मारे गए. एक दिन में आने वाले ये यह अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. वहीं अहमदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा मामलों में से अहमदाबाद में 324 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में जिले में 30 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है. राज्य में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट 68.05 प्रतिशत है