कोरोना वायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. चीन के बाद अब दूसरे देशों में भी इस वायरस का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. इटली में भी इस वायरस ने लोगों की जिंदगी दुश्वार कर दी है. खबरों के मुताबिक इटली में शुक्रवार को इस वायरस की वजह से 250 लोगों की जान चली गई जिससे अब वहां मरने वालों की संख्या 1200 को पार कर चुकी है. संक्रमण के चलते पूरे इटली में अफरा-तफरी का माहौल है.
इटली में कोरोना वायरस को लेकर एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इस संक्रमण की सच्चाई देख आपका भी दिल दहल जाएगा. लूका फ्रेंजी नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि इस वायरस की वजह से उसकी बहन की मौत हो चुकी है, लेकिन वह अब तक अपनी बहन का अंतिम संस्कार नहीं कर पाया है. खबरों के मुताबिक, लूका फ्रेंजी दो दिनों से अपनी बहन के शव के साथ घर पर है और उसे समझ नहीं आ रहा कि वह अब क्या करे.
वीडियो शेयर करते हुए लूका ने लिखा, ‘मेरी बहन की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं. मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे अकेला छोड़ दिया गया है’. लूका के इस वीडियो में पीछे बिस्तर पर उसकी बहन का शव भी दिखाई दे रहा है.
Aiuto le istituzioni mi hanno abbandonato
Luca Franzese यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, ११ मार्च, २०२०
खबरों के मुताबिक, चूंकि लूका की बहन की मौत इस भयानक संक्रमण की वजह से हूई है, इसलिए इटली के प्रशासन ने लूका और उसके परिवार को आइसोलेशन पर रखा है. क्योंकि प्रशासन को आशंका है कि परिवार के अन्य सदस्य भी इस बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं. इसलिए अभी तक लूका और उसका परिवार उसकी बहन का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है.