Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालाबंदी से छूट बढ़ा कोरोना का कहर, भारत ने चीन के बाद अब इटली को पछाड़ा

तालाबंदी से छूट बढ़ा कोरोना का कहर, भारत ने चीन के बाद अब इटली को पछाड़ा

0
6712

चीने से निकलने वाला कोरोना वायरस भारत में बेलगाम होता नजर आ रहा है. कोरोना की वजह से लागू तालाबंदी से मिली छूट के बाद हर दिन देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है. अभी कुछ दिन पहले भारत ने चीन को कोरोना संक्रमितों के मामले में पीछे छोड़ा था वहीं अब इटली को भी पीछे छोड़कर कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी में सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है.

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 9,887 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 294 लोगों की मौत हुई है. नए आकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, जिनमें से 1,15,942 एक्टिव मामले हैं, 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. बढ़ते मामलों के बाद भारत दुनिया भर में इस वायरस से प्रभावित देशों की सूची में छठे पायदान पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आकड़ो के मुताबिक से पीड़ित मरीजों की संख्या अब इटली से भी अधिक हो गयी है. लेकिन दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक अमेरिका में दर्ज किए गए हैं.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chandrakanta-goel-mother-of-railway-minister-piyush-goyal-dies/