- गुजरात में कोरोना के 96,435 कुल मामले
- मरने वालों की कुल संख्या 3,022 हुई
- राज्य में 15,631 सक्रिय मामले
- 77,782 लोग हो चुके हैं रिकवर
- राज्य में 79 मरीज वेंटिलेटर पर
गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus in Gujarat) महामारी का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई दिनों से राज्य में 1200 से ज्यादा नए मामले रोज दर्ज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को गुजरात में कोरोना (Coronavirus in Gujarat) के 1,280 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण और 14 लोगों की जान चली गई है.
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 96,435 तक पहुंच गई है.
वहीं इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,022 हो चुकी है.
वर्तमान में राज्य के हालात
वर्तमान में राज्य में 15,631 सक्रिय मामले हैं, जबकि 77,782 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
राज्य में 79 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 15,552 लोगों की हालत स्थिर है.
आज राज्य में कुल 1,025 रोगियों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप के हाथों में होगा मुंबई एयरपोर्ट का संचालन, 74% हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति
गुजरात में कोरोना (Coronavirus in Gujarat) टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. आज राज्य में 66,363 कोरोना टेस्ट किए गए.
इसके साथ, राज्य में अब तक 23,31,836 टेस्ट हो चुके हैं.
फिलहाल राज्य के विभिन्न जिलों में 5,02,388 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.
इनमें से 5,01,907 व्यक्ति होम क्वारंटाइ में हैं जबकि 481 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
नए मामलों में सूरत और अहमदाबाद आगे
पहले अहमदाबाद में सर्वाधिक मामले सामने आ रहे थे जबकि अब सूरत में काफी दिनों से नए मामलों की संख्या सर्वाधिक दर्ज की जा रही है.
सूरत कॉर्पोरेशन में 171 सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 147, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 93, जामनगर कॉर्पोरेशन में 91, सूरत में 86, राजकोट कॉर्पोरेशन में 84 मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा पंचमहल में 39, वड़ोदरा में 35, राजकोट में 34, अमरेली में 30, मेहसाणा में 29, मोरबी में 28, अहमदाबाद और भावनगर कॉर्पोरेशन 26-26 नए मामले मिले हैं.
राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. आज भी गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus in Gujarat) से 14 लोगों की मौत हो गई.
राज्य में आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 लोगों की मौत हुई जबकि सूरत कॉर्पोरेशन में भी 3 लोगों ने आज जान गंवाई.
वहीं भावनगर कॉर्पोरेशन और राजकोट में 2-2 लोगों की मौत हो गई. गांधीनगर कॉर्पोरेशन, जामनगर कॉर्पोरेशन, राजकोट कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई.
देश में कोरोना के 36 लाख से ज्यादा मामले
वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 36 लाख को पार कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 78,512 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 971 लोगों की मौत दर्ज की गई.
इस वायरस की वजह से आज दर्ज होने वाली मौत के बाद देश में अबतक कोरोना की वजह से 64 हजार 469 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. सामानों और लोगों के लिए अंतर राज्यीय यात्रा की अनुमित दी गई है. इसके साथ ही प्राइवेट बस और मिनिबस सेवा को भी चलाने की इजाजत दे दी गई है. इसके लिए स्टेट ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर एसओपी जारी करेंगे. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.
वहीं देश के कई हिस्सों में 1 सितंबर से अनलॉक-4 की शुरुआत हो रही है. केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक देश में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा चालू हो सकेगी. हालांकि अभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है.