Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत के 9 राज्यों में हैं कोरोना के कुल संक्रमितों के 74 फीसदी मरीज

भारत के 9 राज्यों में हैं कोरोना के कुल संक्रमितों के 74 फीसदी मरीज

0
816

भारत में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप विकराल रूप ले चुका है. अब हर दिन करीब एक लाख के आस-पास नए मामले सामने आ रहे हैं. देश के कुछ राज्यों में स्थिति स्थिति बनी हुई है जबकि कुछ राज्यों में बेहद खराब होती जा रही है. केंद्र ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब भी संक्रमित कुल मरीजों में से 74 प्रतिशत मरीज केवल नौ राज्यों से हैं.

वहीं केंद्र के मुताबिक, अब तक हुई कुल मौतों में से 69 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुई हैं.

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों में से 60 प्रतिशत मामले केवल पांच राज्यों से सामने आए हैं. इनमें महाराष्ट्र से 9,67,349, आंध्र प्रदेश से 5,27,512, तमिलनाडु से 4,80,524, कर्नाटक से 4,21,730 और उत्तर प्रदेश से 2,85,041 मामले हैं.

अभी भी 20 फीसदी लोग चपेट में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 9,19,018 लोग अब भी कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की चपेट में हैं जो कुल मामलों का 20.58 प्रतिशत है.
संक्रमण का इलाज करा रहे 74 प्रतिशत से अधिक मरीज नौ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों – महाराष्ट्र
, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया मत्स्य संपदा योजना का शुभारंभ, कहा- आत्मनिर्भर बनेगा बिहार

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब भी संक्रमित 49 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से हैं. महाराष्ट्र इस मामले में सबसे ऊपर है जहां ऐसे मरीजों की संख्या 2,50,000 है जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश 97,000 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

क्या कहते हैं ताजा आंकड़े

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल 95,735 मामलों में से 23,000 से ज्यादा मामले महाराष्ट्र से और 10,000 से ज्यादा मामले आंध्र प्रदेश से हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 1,172 लोगों की मौत हुई जिसमें से 32 प्रतिशत मौत यानि 380 लोगों की मौत महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद कर्नाटक में 128 लोगों की और तमिलनाडु में 78 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने कहा कि कुल मौतों में से 69 प्रतिशत मौत पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुई हैं.

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 लाख 65 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस की वजह से अबतक 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

लेकिन इस बीच राहत की बात ये सामने आई है कि एक्टिव मामलों के मुकाबले स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

देश में अब कुल कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है. इसमें से 9,19,018 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं 34 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मुकाबले भारत में इस वायरस की वजह से मृत्यु की दर दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कम है, लेकिन फिर भी भारत में 75 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

माना जा रहा है कि अगर इसी रफ्तार से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जाएगी तो जल्द ही भारत ब्राजील के बाद अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा.

मृत्यु दर में गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.74 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.68 फीसदी है. वहीं, 20.58 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में नौ सितंबर तक कुल 5,29,34,433 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 11,29,756 नमूनों की जांच की गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें