Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 1432 नए केस मिले, 24 घंटे में 16 की मौत

गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 1432 नए केस मिले, 24 घंटे में 16 की मौत

0
674

गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार नए स्तर पर पहुंच रहे हैं. राज्य में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1432 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,21,930 तक पहुंच गई है. यह एक दिन में दर्ज होने वाली गुजरात की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं लगातार दूसरे दिन 1400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

वहीं आज कोरोना (Coronavirus) से 16 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ इस महामारी के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 3305 तक पहुंच गया है. वर्तमान में राज्य में 16054 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 1,02,571 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. कुल सक्रिय मामलों में से 97 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 15,957 लोगों की हालत स्थिर है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,470 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 84.12% हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 61,432 कोरोना (Coronavirus) टेस्ट किए गए. महामारी के बाद से राज्य में 37 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात सीएमओ के 3 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित, मंत्री चावड़ा के दफ्तर में भी 3 केस मिले

राज्य अब तक सात बार एक दिन में 1,200 से अधिक मामलों सामने आ चुके हैं. गुजरात में 1,100 से अधिक मामलों 18 बार दर्ज किए गए हैं जबकि 1,000 से अधिक मामलों 19 बार और 900 से अधिक मामले 8 बार दर्ज किए गए हैं.

सूरत में पांच लोगों की मौत

आज राज्य में कुल 16 लोगों की मौत हो गई. इनमें से पांच सूरत में थे जबकि तीन अहमदाबाद में थे. भावनगर और वडोदरा में दो मौतें हुईं जबकि अमरेली, गांधीनगर, कच्छ और राजकोट में एक-एक मौत हुईं.

अहमदाबाद में कोरोना (Coronavirus) के कारण 1,779 लोगों की मौत हुई है. वहीं सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 726 हो गई है, जबकि वडोदरा में 162 और गांधीनगर 71 लोगों की मौत हो चुकी है. सूरत शहर में 174 नए मामले दर्ज किए गए जबकि अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 152 नए मामले मिले. इसके अलावा वडोदरा और गांधीनगर निगमों में क्रमशः 99 और 21 मामले दर्ज किए गए.

गुजरात सीएमओ के तीन कर्मचारी संक्रमित

उधर गांधीनगर में सीएम विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में कार्यरत तीन स्टाफ कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ कार्यालय के अलावा कैबिनेट मंत्री जवाहर चावड़ा के कार्यालय में तीन और मंत्री ईश्वर पटेल के कार्यालय में एक मामले का पता चला है.

ऊर्जा विभाग का एक ड्राइवर भी कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया है. कुल मिलाकर संकुल-1 भवन से पांच कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जबकि स्वर्णिम संकुल-2 में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

देश में कोरोना का हाल

मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)  का विकराल रूप धीरे-धीरे सामने आ रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां अब 53 लाख को पार कर गई है तो वहीं अब तक इस महामारी ने 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1247 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख 8 हजार 15 हो गई है. देश में अबतक मरीज कोरोना (Coronavirus) के कारण 85 हजार 619 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है.

वहीं अभी तक देश में 42 लाख 8 हजार 432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख 13 हजार 964 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 78.86 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से होने वाले मौतों की दर में और गिरावट आई है और यह 1.62 प्रतिशत पर आ गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें