देश में पिछले करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. 25 मई से देश में कुछ हद तक हवाई सेवा शुरू हो रही है, ऐसे में अब टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. एअर इंडिया की ओर से शुक्रवार को ट्वीट किया गया कि हमारी सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है.
एअर इंडिया की ओर से इसके लिए वेबसाइट की जानकारी दी गई, साथ ही कहा गया कि कस्टमर केयर पर बात भी की जा सकती है. शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
#FlyAI : Good News !
Our Domestic Flight Bookings will start from 1230 hrs today. To book login to https://t.co/T1SVjRD6o5 or contact authorised travel agents or visit our booking offices or call customer care . #Flythenewnormal— Air India (@airindiain) May 22, 2020
सिर्फ एअर इंडिया ही नहीं, बल्कि अन्य सभी एयरलाइंस की ओर से बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घरेलू उड़ानों के बारे में जानकारी दी थी.
We’re ready to paint the sky red again, starting 25th May, 2020. And we look forward to having you on-board. Bookings are now open! pic.twitter.com/fTfV7Yf0BG
— SpiceJet (@flyspicejet) May 21, 2020
सरकार की ओर से अभी एक तिहाई विमानों को ही उड़ान की इजाजत दी गई है, जिसके लिए अगस्त तक टिकट का दाम भी फिक्स कर दिया गया है. साथ ही यात्रियों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा. अभी देश के रूट को सात सेक्शन में बांटा गया है, जिनमें मेट्रो टू मेट्रो और मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-adityanath-received-bomb-threat-police-registers-case/