Gujarat Exclusive > राजनीति > पश्चिम बंगाल हिंसा, कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

पश्चिम बंगाल हिंसा, कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

0
754

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद होने वाली हिंसा के मामले को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच का आदेश दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने हिंसा की जांच के लिए एसआईटी के गठन का भी आदेश दिया है. कोर्ट के इस फैसले का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है और इसे मानवता की जीत करार दिया है. Court decision welcome BJP leader

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि ये मानवता की जीत है. न्यायपालिका ने चुनाव के बाद मानवाधिकार के उल्लंघन को देखते हुए जिस तरह आगे आकर संरक्षण दिया, ये लोकतंत्र की जीत है. पार्टी से ऊपर उठकर इसका स्वागत करना चाहिए. अदालत के इस फैसले ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की तरफ से आए सभी बयानों को नकार दिया है. इससे साबित हो गया कि राज्य सरकार अपना राजनीतिक मकसद पूरा करने के लिए ये(हिंसा) छुपाना चाहती है. बंगाल में राजनीतिक हिंसा स्थायी रूप से खत्म होनी चाहिए. Court decision welcome BJP leader

विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं की अदालत की निगरानी में CBI जांच के आदेश पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारे दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवारों को संदेश है कि उनके साथ न्याय होगा. TMC कार्यकर्ताओं ने भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुष्कर्म किया. Court decision welcome BJP leader

कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा की अदालत की निगरानी में CBI जांच के आदेश पर भाजपा नेता कैलाश विजय​वर्गीय ने कहा कि न्याय की अपेक्षा थी, पीड़ितों को न्याय मिला है. बंगाल में जिस प्रकार की अराजकता है, जिस प्रकार वहां कानून का शासन नहीं एक व्यक्ति का क़ानून है. नौकरशाही, राजनीति और माफिया मिलकर काम कर रहे थे, कोर्ट के फैसले से इसे भी चोट पहुंचेगी. Court decision welcome BJP leader

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yogi-government-olympic-player-honored/