Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोवैक्सीन लेने वाले अब बिना रोक-टोक कर पाएंगे ब्रिटेन की यात्रा, 22 नवंबर को दी जाएगी मान्यता

कोवैक्सीन लेने वाले अब बिना रोक-टोक कर पाएंगे ब्रिटेन की यात्रा, 22 नवंबर को दी जाएगी मान्यता

0
692

नई दिल्ली: भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ का टीका लगवाने वाले लोगों को ब्रिटेन बड़ी राहत देने जा रहा है. ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की है कि वह 22 नवंबर से कोवैक्सीन को अपनी आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करेगी. कोई भी भारतीय यात्री जिसने कोवैक्सीन की दोनों खुराक ले चुका है वह बिना किसी रोक-टोक के ब्रिटेन की यात्रा करने में सक्षम होगा.

ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि 22 नवंबर से ब्रिटेन भारत के कोवैक्सीन को भी आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल कर देगा. उसके बाद टीका का दोनों खुराक लेने वाले लोग को ब्रिटेन पहुंचने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं होगी.

WHO की मंजूरी के बाद आया फैसला

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटेक के कोविड -19 वैक्सीन कोवैक्सीन को अपनी आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल किया है. इसके बाद ब्रिटेन ने यह कदम उठाया है. अभी पिछले महीने ब्रिटेन ने कोविशील्ड को अपनी आपातकालीन उपयोग सूची में जोड़ा था. यहां तक ​​कि 18 साल से कम उम्र के यात्रियों को भी ब्रिटेन ने राहत दी है. इन यात्रियों को पूरी तरह से टीकाकृत यात्री माना जाएगा. साथ ही इन लोगों को किसी टेस्ट या आइसोलेशन से नहीं गुजरना पड़ेगा. लेकिन इन यात्रियों को अपने साथ कोविड-19 जांच रिपोर्ट अपने पास रखना होगा.

यूके यात्रा नियमों को सरल बना रहा है

ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा नियमों को सरल बनाया जा रहा है. 18 वर्ष से कम आयु के सभी यात्रियों को टीकाकृत यात्रियों के रूप में माना जाएगा. ऐसे यात्रियों को आगमन पर एक निरीक्षण से गुजरना होगा और इसे अपने संबंधित प्रमाण पत्र के साथ रखना होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-gst-scope-kerala-high-court-question/