Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > हम कोरोना के नए मामलों को लेकर चिंतित नहीं, ज्यादा टेस्ट पर ध्यान: स्वास्थ्य मंत्री

हम कोरोना के नए मामलों को लेकर चिंतित नहीं, ज्यादा टेस्ट पर ध्यान: स्वास्थ्य मंत्री

0
445

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार व्यापक रूप से बढ़ती जा रही है. कई जानकार देश में बता रहे हैं कि देश में कोरोना संक्रमण का सामुदायिक प्रसार हो चुका है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने एकबार फिर साफ किया है कि भारत में अभी कोरोना का सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) नहीं हुआ है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 63 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने कहा कि इस स्तर तक भी हमारे यहां वायरस का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 63 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर केवल 2.72 प्रतिशत है. हम मामलों की संख्या के बारे में चिंतित नहीं हैं. हम कोरोना परीक्षण को तेज कर रहे हैं ताकि अधिकतम मामलों का पता लगाया जा सके और उनका इलाज किया जा सके.’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘रोजाना लगभग 2.7 लाख टेस्ट हो रहे हैं. इतना बड़ा देश होने के बावजूद, हम कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार के चरण में नहीं पहुंचे हैं. हालांकि ऐसे बहुत कम मामले हैं जिनमें स्थानीय स्तर पर थोड़ा अधिक प्रसार हो सकता है.’ मालूम हो कि देश में पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है जिनमें से 2,76,685 सक्रिय मामले हैं. वहीं अब तक 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aids-treatment-news/