Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से मौत के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत, मृत्यु दर 2.2 फीसदी

कोरोना से मौत के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत, मृत्यु दर 2.2 फीसदी

0
415
  • देश में 66,999 नए मामले
  • 24 घंटे में 942 लोगों की मौत
  • अगस्त में अब तक 10,551 की मौत

दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से उबरने की ओर अग्रसर हैं लेकिन भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम ये है कि कोरोना से मौत के मामले में भारत अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच चुका है.
भारत कोरोना से मौत के मामले में केवल अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको से पीछे है.

अमेरिकी का सीपीआर 3.2 फीसदी

वहीं केस फटिलिटी रेट (CPR) यानी भारत में मृत्यु दर 2.2 फीसदी है.
पहले नंबर पर मौजूद अमेरिका का CPR 3.2 है जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील का 3.2 है. दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीसरा देश मैक्सिको में CPR 10.9 है जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद ब्रिटेन का CPR 14.9 है.

यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी भवन के 12 पुजारी कोरोना संक्रमित, 16 अगस्त से होनी है यात्रा

अगर कोरोना से प्रभावित प्रति 10 लाख मामलों में मौत के प्रतिशत की बात करें तो यह भारत के लिए राहत की बात है. भारत में प्रति मिलियन में महज 34 लोगों की मौत हो रही है जबकि अमेरिका में यह औसत 508 का है.
ब्राजील में 485, मैक्सिको में 418 और ब्रिटेन में 688 का है.

अगस्त में 22 फीसदी मौतें

देश में कोरोना से होने वालीं 47 हजार मौतों में से केवल अगस्त में करीब 22 प्रतिशत मौतें हुई हैं.
पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ा है.
अकेले अगस्त में अबतक 10,551 लोगों की मौत इस जानलेवा बीमारी से हुई है.

67 हजार नए मामले

देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों पिछले तमाम रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. देश में 66 हजार 999 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

इस दौरान 942 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख के करीब पहुंच गई है.

इस वायरस की वजह से 47 हजार 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें