Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के 8 इलाकों में बढ़ी AMC की सख्ती, बंद कराए गए होटल और रेस्टोरेंट

अहमदाबाद के 8 इलाकों में बढ़ी AMC की सख्ती, बंद कराए गए होटल और रेस्टोरेंट

0
1492

Covid-19 Effect: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई शहरों में फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिले अहमदाबाद में भी कोरोना संक्रमण एकबार फिर पांव पसार रहा है. इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अहमदाबाद के 8 क्षेत्रों में होटल और रेस्टोरेंट पर नगर निगम की रेड पड़ी और जहां कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन पाया गया, वहां के होटल और रेस्टोरेंट बंद कराए गए.

पालड़ी, नवरंगपुरा, नारनपुरा, मणिनगर, गोता, जोधपुर, थलतेज और पूरे एसजी हाईवे पर नगर निगम की टीम ने रेड मारी और जिन जगहों पर नियमों को ताक पर रखा गयां वहां के होटल, रेस्तरां और खाने-पीने की जगहों को बंद कराया गया.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 3212 सक्रिय मामले, 555 नए मरीज मिले

बता दें कि गुजरात के चार शहरों में अभी भी नाइट कर्फ्यू लागू है. हालांकि इसके बावजूद कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे और मास्क भी पहनने से परहेज कर रहे हैं. Covid-19 Effect

कोरोना के नए मामलों में उछाल

बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नए मामलों में उछाल के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच चुकी है. ताजा मामलों की बात करें तो गुजरात में आज 24 घंटों में 555 नए मामले सामने आए. Covid-19 Effect

वहीं कोरोना संक्रमण के कारण आज राज्य में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4416 लोगों की मौत हो चुकी है. Covid-19 Effect

गुजरात में कोरोना के नए मामलों के बीच रिकवर होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. राज्य में आज 482 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई. राज्य में अब तक 266313 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से ठीक होने की दर 97.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में 3212 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 41 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 3171 लोगों की हालत स्थिर है. Covid-19 Effect

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें